कोविड-19 से जुड़ी नवीनतम जानकारी : स्वास्थ्य जोखिम वाले किशोरों के लिए बूस्टर शॉट की सलाह

जानिए, ऑस्ट्रेलिया में 9 जून की कोरोना वायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

12-15 year olds at risk of severe COVID-19 will be able to get booster

12-15 year olds at risk of severe COVID-19 will be able to get booster Source: Getty Images/Mikimad

ऑस्ट्रेलिया ने कम से कम 59 कोविड मरीज़ों की जान गई, जिसमें न्यू साउथ वेल्स के 21, क्वींसलैंड के 9 और विक्टोरिया के 22 मरीज़ शामिल हैं। इसके अलावा, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने भी 5 मौतों की सूचना दी।
ऑस्ट्रेलिया में नए कोविड मामलों, अस्पताल में भर्ती होने वालों और मौतों की नवीनतम जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें .
ऑस्ट्रेलियन टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (एटीएजीआई) ने अब 12-15 आयु वर्ग के उन लोगों के लिए फाइजर वैक्सीन के बूस्टर की सलाह दी है, जिन्होंने तीन महीने पहले अपना दूसरा टीका लिया है और जिनकी प्रतिरक्षा शक्ति कमज़ोर है। साथ ही उन लोगों को भी बूस्टर लेने की सलाह दी जा रही है जो जटिल स्वास्थ्य स्थिति का सामना कर कोविड के उच्च जोखिम पर हैं । आपको बता दें कि मॉडर्ना और नोवावैक्स इस आयु वर्ग के लिए बूस्टर खुराक के रूप में पंजीकृत नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलियन टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन ने सिफारिश की है कि 12-15 आयु वर्ग के सभी लोगों को आठ सप्ताह के अंतराल पर वैक्सीन की दो खुराक दी जाए।

ऑस्ट्रेलियन टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों को फ्लू शॉट लेने की सलाह भी दे रहा है। आपको बता दें कि सभी कोविड टीके एक ही दिन, फ्लू के टीके के साथ दिए जा सकते हैं।

कोविड के टीके साउथ ऑस्ट्रेलिया के छह प्राथमिक स्कूलों में शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक उपलब्ध होंगे।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने कहा कि 29 देशों से 1,000 से अधिक मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं और इन देशों में अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है। डब्ल्यूएचओ प्रभावित देशों से प्रकोप को नियंत्रित करने और आगे प्रसार को रोकने के लिए सभी मामलों और संपर्कों की पहचान करने का आग्रह भी कर रहा है।

अपनी भाषा में  कोविड- 19 टीका और संबंधित अधिक जानकारी और सहायता के लिए  यहां जाएं। 

प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

रैपिड एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट यहां दर्ज करें

आस्ट्रेलिया में आप कहीं भी क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, यह जानने के लिये यहां क्लिक करें 

किसी दूसरे देश की यात्रा से पहले यह देखें  

यदि आपको आर्थिक सहायता चाहिये तो यहाँ क्लिक करें 

कोविड-19 के बारे में समझने के लिये यहाँ क्लिक करें  

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधित अधिक जानकारी और सहायता के लिए जाएं। 



अपनी भाषा में कोविड-19 की जानकारी के लिये  पर जाएं।


Share
Published 9 June 2022 5:48pm


Share this with family and friends