कोविड-19: बिना लक्षण होना कितना सामान्य है और क्या हमें चिंतित होना चाहिए?

दो अलग-अलग अध्ययनों में ऐसे करोना संक्रमित मरीजों की बड़ी संख्या मिली है जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं थे. विशेषज्ञ इस बात पर विचार कर रहे हैं कि सभी लोगों की जांच होनी चाहिए या नहीं.

Victoria records seven new coronavirus cases and two deaths

Source: Getty Images

अब तक हम सभी को यह बात कई बार बताई जा चुकी है कि कोविड-१९ के लक्षण क्या क्या हैं. अधिकतर लोग जानते हैं कि सूखी खांसी, तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ और थकान होने का अर्थ करोनावायरस हो सकता है.

लेकिन आइसलैंड से लेकर जापान, चीन और ऑस्ट्रेलिया में भी बिना लक्षणों वाले कोविड के मामलों पर अध्ययन किए गए हैं.

जामा (JAMA) नेटवर्क पर एक ओपन पेपर में चीन के रिसर्चर्स ने बताया है कि उन्होंने जिन 78 मरीजों का अध्ययन किया, उनमें से 42.3 प्रतिशत में लक्षण मौजूद नहीं थे.
Coronavirus
Source: SBS
ऑस्ट्रेलिया में भी कुछ रिसर्चर्स ने ऐसी रिसर्च की जिसे थॉरैक्स में छापा गया. इसमें ग्रेग मॉर्टिमर क्रूज जहाज के 217 मरीजों की जांच हुई और ८० फीसदी मरीज ऐसे मिले जिनमें करोनावायरस के लक्षण मौजूद नहीं थे.

लक्षण से पहले की स्थिति और लक्षण की अनुपस्थिति में अंतर

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन दोनों स्थितियों के बीच  बताए हैं. वायरस के संपर्क में आने के बाद कुछ समय ऐसा होता है जबकि लक्षण नजर नहीं आते जबकि मरीज संक्रमित हो चुका होता है. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि उससे दूसरों को संक्रमण नहीं हो सकता. कई मामले ऐसे मिले हैं जबकि लक्षण नजर आने से दो या तीन दिन पहले से संक्रमण हो चुका था.

लेकिन लक्षणों की अनुपस्थिति ऐसी स्थिति है जबकि ऐसे व्यक्ति से संक्रमण फैलता है जिसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं होते.

तो विशेषज्ञ क्या समझे?

कर्बी इंस्टिट्यूट में बायॉसिक्यॉरिटी प्रोग्राम की प्रमुख राएना मैकिन्ट्रियर कहती हैं कि ऐसे पुख्ता सबूत हैं जो बताते हैं कि कोविड-19 लक्षणों के बिना भी हो सकता है.

वह बताती हैं कि एज्ड केयर या अन्य ऐसी जगहों पर जहां से संक्रमण फैला, वहां 50 फीसदी  या उससे ज्यादा मामले ऐसे मिले जिनमें कोई लक्षण नहीं थे.

मई महीने की शुरुआत में मेलबर्न के सबर्ब बैशस मार्श के एक वृद्धाश्रम ग्रांट लॉज में एक कर्मचारी को संक्रमित पाया गया जबकि उसके अंदर कोई लक्षण नहीं थे.

प्रोफेसर मैकिन्ट्रियर कहती हैं, “इस पर तो अब और बहस की जरूरत नहीं है. जहां से संक्रमण फैल रहा है, वहां परिजनों या आस-पास मौजूद हरेक जांच होनी चाहिए, फिर लक्षण नजर आएं या नहीं.”
Philippines,  CORONAVIRUS, COVID-19, clinical trials, japan drug
Australia has pledged $1MAus to the Philippines under the Enhanced Defense Cooperation Program Source: EPA
“ऐंटि-बॉडी बनने में 10 से 14 दिन लगते हैं. यानी कोई हैरत नहीं कि संक्रमण फैलने वाली जगहों पर ऐंटिबॉडी आधारित टेस्ट ज्यादा काम के नहीं होते.”

और कुछ विशेषज्ञ पूरी तरह सहमत नहीं हैं

संजय सेनानायके ऑस्ट्रेलियन नैशनल यूनिवर्सिटी में संक्रामक रोग विशेषज्ञ हैं.

वह चीन में हुए एक अध्ययन का हवाला देते हैं जहां अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि मरीज इसलिए एकांतवास में नहीं गए क्योंकि उनमें कोई लक्षण नहीं था.

“लेकिन उन रिसर्चर्स ने यह नहीं देखा कि वैसे मरीजों से कोई संक्रमण फैला या नहीं.”

फरवरी में विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीन संयुक्त मिशन  की रिपोर्ट में पता चला कि जिन मरीजों में लक्षण नहीं थे, उनमें से ज्यादातर में जांच के दौरान लक्षण नजर आ गए थे. लेकिन प्रोफेसर सेनानायके कहते हैं कि इस अध्ययन में भी यह नहीं पता कि वे लोग बीमार हुए या नहीं.
Interview with Ambassador Teshome Toga Pt 2
Ambassador Teshome Toga Source: Courtesy of PD
वह कहते हैं, “यहां एक दिक्कत यह भी है, जिसे रिसर्चर्स ने भी माना है, कि बिना लक्षण वाले मरीजों की जांच कितनी सटीक थी. क्या यह संभव है कि वे लोग बहुत बीमार तो नहीं हुए लेकिन पूरी तरह स्वस्थ भी महसूस नहीं कर रहे थे. यानी, आमतौर पर तो वे ठीक थे लेकिन उनकी काम या व्यायाम की इच्छा नहीं हो रही थी?”

प्रोफेसर सेनानायके बिना लक्षणों वाले मरीजों की जांच में सीमाओं को समझने के लिए अलग-अलग अध्ययनों में मिले अंतर की मिसाल देते हैं.

आइसलैंड में संक्रमित लोगों में से आधे बिना लक्षण के थे. जापान में 30.8 प्रतिशत मरीजों में लक्षण नहीं मिले. जबकि चीन में एक अध्ययन में ऐसे मरीजों की संख्या 80 फीसदी थी.

“कौन सही है, यह जानना मुश्किल है. हालांकि इनके बारे में समझ बढ़ रही है लेकिन हमें अभी भी यह नहीं पता है कि ऐसे लोग दूसरों को कितना संक्रमित करते हैं. इनसे बहुत बड़ी तादाद में बीमारी फैलती है या फिर कम संख्या में?”
COVID 19 Vaccine
Covid 19 vaccine Source: Flickr
प्रोफेसर इवो म्युलर वॉल्टर ऐंड एलाइजा हॉल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च में एपिडेमोलॉजिस्ट हैं.

वह बताते हैं कि लोगों का बिना लक्षण के बीमार होना यह समझने के लिए तो जरूरी है ही कि संक्रमण कितना फैला है, इससे यह भी पता चलेगा कि आने वाले महीनों में करोनावायरस किस तरह का रूप लेगा.

वह कहते हैं, “और यह भी संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए क्या क्या कदम उठाए जाने की जरूरत है.”

ग्रेग मॉर्टिमर क्रूज जहाज के 217 यात्रियों में से 128 संक्रमित मिले थे. उनमें से 104 में कोई लक्षण नहीं था.

प्रोफेसर म्युलर कहते हैं, “यदि दूसरी जगहों पर भी ऐसा ही हुआ होगा तो जिन देशों में सिर्फ लक्षण वाले लोगों की जांच हो रही है, वहां संक्रमण पांच गुना ज्यादा हो सकता है.”

वह कहते हैं कि अब यह फौरी प्राथमिकता से पता लगाया जाना चाहिए कि बिना लक्षण वाले मरीजों से दूसरों को संक्रमण होने का खतरा कितना है.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें. 

कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें.

केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. 

एसबीएसऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में  पर उपलब्ध हैं. 




Share
Published 1 June 2020 10:33am
By Ahmed Yussuf


Share this with family and friends