कोविड-19 से जुड़ी नवीनतम जानकारी: ऑस्ट्रेलिया में अब पांच से 11 साल के बच्चे लगवा सकते हैं टीका

जानिए, ऑस्ट्रेलिया में 10 जनवरी की कोरोना वायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी

La vaccination est ouverte pour les enfants de 5 à 11 ans.

Source: AAP Image/Bianca De Marchi

ऑस्ट्रेलिया में पांच से 11 आयु वर्ग के बच्चे अब नए स्कूल वर्ष की शुरुवात से पहले टीकाकारण करवाने के लिए योग्य हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल जॉन फ़्रीवेन का कहना है कि देश भर में मौजूद 10,000 से अधिक टीकाकारण केन्द्रों में अधिकांश केन्द्र, बच्चों के इस टीकाकारण अभियान में शामिल हो रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल फ़्रीवेन ने कहा कि अगर किसी विशेष टीकाकारण केन्द्र पर अपॉइंटमेंट उपलब्ध नहीं है, तो माता-पिता को दूसरे केन्द्रों पर अपॉइंटमेंट्स बुक करवाने का प्रयास करना चाहिए।

प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने नए राष्ट्रीय दिशानिर्देशों की घोषणा की है। इन दिशानिर्देशों के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम करने वाले करीबी संपर्कों को अगर टीके की दोनों खुराक लग चुकी है और उनमें बीमारी का कोई लक्षण नहीं है, तो उन्हें एकांतवास में छूट दी जा सकती है।

क्वींसलैंड में स्कूल 24 जनवरी के बजाय 7 फरवरी को खुलेंगे।

ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन का कहना है कि न्यू साउथ वेल्स हेल्थ का एकांतवास से जुड़े निर्णय को वापिस लेने का असर कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर पड़ेगा। यूनियन का मानना है कि इस निर्णय से नियोक्ता, श्रमिकों की सुरक्षा की बजाय परिचालन संबंधी कार्यों को प्राथमिकता देंगे।

न्यू साउथ वेल्स में सोमवार को अस्पताल में वायरस की वजह से भर्ती लोगों की संख्या 1,927 से बढ़कर 2,030 हो गई है। गहन चिकित्सा केन्द्र में भी संख्या 151 से बढ़कर 159 हो गई है।

विक्टोरिया में रातों-रात मरीज़ों की संख्या 752 से बढ़कर 818 हो गई है।

क्वींसलैंड में 419 लोगों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है, जबकि 21 लोग गहन चिकित्सा केन्द्र और सात लोग वेंटीलेटर पर हैं।

विक्टोरिया के स्वास्थ्य मंत्री मार्टिन फोले ने बताया कि राज्य में कुछ चुनिंदा उद्योगों में काम करने वाले लोगों के लिए वैक्सीन की तीसरी खुराक लेना अनिवार्य होगा।

न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर डोमिनिक पेरोटे ने 50 मिलियन अतिरिक्त रैपिड एंटीजन परीक्षण किट की खरीद की घोषणा करते हुए कहा कि अब राज्य में इनकी कुल संख्या 100 मिलियन हो गयी है।

न्यू साउथ वेल्स सरकार ने बताया कि अगले कुछ दिनों में लोग अपने रैपिड एंटीजन परीक्षण का नतीजा सर्विस एनएसडब्ल्यू की ऐप पर अपलोड कर सकेंगे।

रैपिड एंटीजन परीक्षण पंजीकरण फॉर्म जारी करने वाले राज्य हैं:


 

कोविड-19 आंकड़ें:

न्यू साउथ वेल्स में आरटी-पीसीआर जांच में 20,293 नए कोविड मामलों का पता चला है और राज्य में रिकॉर्ड 18 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य ने अभी रैपिड एंटीजन परीक्षण से जुड़े मामलों का प्रकाशन शुरू नहीं किया है।

विक्टोरिया में 34,808 नए संक्रमण और दो मौतें हुई हैं।

क्वींसलैंड में 9,581 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में अब पीसीआर परीक्षणों और निवासियों द्वारा प्रस्तुत पॉजिटिव रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) परिणामों की गिनती की जा रही है।

ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी में 938 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि तस्मानिया में 1,218 संक्रमण सामने आए हैं।


 

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधी अधिक जानकारी और सहायता के लिए जाएं  


संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान

में कोविड-19 और यात्रा जानकारी

 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:


प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

 
 
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी

 
 
 


Share
Published 10 January 2022 5:12pm


Share this with family and friends