न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने ऐलान किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने वाले पर एक हजार डॉलर्स का जुर्माना लगाया जाएगा. अगर कोई संस्थान इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर जुर्माने की रकम 5000 डॉलर होगी. सजा में जेल का भी प्रावधान रखा गया है.
विशेषः
- ऑस्ट्रेलियाभर में लोगों के एक जगह जमा होने पर रोक लागू है.
- न्यू साउथ वेल्स में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
- गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2400 को पार कर गई है.
बुधवार को ये ऐलान करते हुए पुलिस मंत्री डेविड इलियट ने कहा कि 70 हजार नए अफसर पट्रोलिंग के लिए तैयार हैं. इसके अलावा जनता भी क्राइम स्टॉपर्स के जरिए नियम भंग करने वालों की सूचना दे रही है.
डेविड इलियट ने कहा, “इससे पहले कि वायरस हमें मारे, हम इसे मार देंगे.”
राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 190 नए मामले आने के बाद गुरुवार सुबह कुल मरीजों की संख्या 1200 को पार कर गई है.

Thousands of Melbournians back at work Source: AAP
पुलिस ने लोगों को नियम पालन करने की सख्त हिदायत दी है. एकांतवास का पालन करते पाए जाने पर छह महीने तक की जेल हो सकती है.
बीते कुछ दिनों में लोगों को कई जगह जमा होते देखा गया है. बीते सप्ताहांत पर हजारों लोग सिडनी के बोन्डाई और दूसरे बीचों पर मस्ती करते पाए गए थे. पुलिस ने लोगों को वहां से हटाकर बीच बंद कराया था.
This might interest you:

Covid-19: A simple 'thank you' can go a long way, urge health workers
न्यू साउथ वेल्स के पुलिस कमिश्नर माइक फुलर ने कहा कि यह ऐसा संकट है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया.
उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग हिदायतों को गंभीरता से ले रहे हैं लेकिन नियमों के उल्लंघन की कुछ दर्जन शिकायतें मिली हैं.
गुरुवार को केंद्र सरकार ने कुछ नियमों में ढील का भी ऐलान किया है. जैसे बाल कटाने के लिए आधे घंटे की तय समयसीमा को रद्द कर दिया गया है. हालांकि बाल काटने वालों को सलाह दी गई है कि वे ग्राहक के साथ कम से कम संपर्क बनाने की कोशिश करें.
इसके अलावा, अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को लेकर भी ढील दी गई है. अब राज्य ज्यादा लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दे सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है. देश में संक्रमण के मामले 2400 को पार कर गए हैं.
Australians must stay at least 1.5 metres away from other people. Indoors, there must be a density of no more than one person per four square metres of floor space.
If you believe you may have contracted the virus, call your doctor, don’t visit, or contact the national Coronavirus Health Information Hotline on 1800 020 080.
If you are struggling to breathe or experiencing a medical emergency, call 000