दो लोगों वाला नियम तोड़ने पर हजारों डॉलर्स का जुर्माना, जेल, जीपीएस ट्रैकर

विक्टोरिया और न्यू साउथवेल्स ने लॉकडाउन के नियमों को और ज्यादा सख्त करते हुए चेतावनी जारी की है कि उल्लंघन करने वालों पर हजारों डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

Covid 19 restrictions

Source: AAP

सोमवार आधी रात से लागू हुए नए नियमों के तहत अब लोग जरूरी काम के लिए ही घर से निकल सकते हैं. जरूरी कामों में घर का सामान खरीदना, दवाएं खरीदना या डॉक्टर से मिलना, व्यायाम करना और दफ्तर या पढ़ाई के लिए जाना ही शामिल हैं.


विशेषः

  • सोमवार आधी रात से ही विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं.
  • अब दो से ज्यादा लोग गैर जरूरी वजहों से एक जगह जमा नहीं हो सकते.
  • नियम तोड़ने वालों पर हजारों डॉलर्स का जुर्माना लगाया जा सकता है. न्यू साउथ वेल्स में जेल भी हो सकती है.
घर या घर के बाहर दो से ज्यादा लोगों के एक साथ जमा होने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. इसमें एक ही परिवार के सदस्यों को छूट दी गई है.

इन नियमों का पालन न करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.

विक्टोरिया

विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल ऐंड्रयूज ने कहा है कि जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उन्हें सजा भुगतनी होगी.

ऐंड्र्यूज ने कहा, “विक्टोरिया पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी.”

सजा के तहत लोगों पर 1652 डॉलर प्रति व्यक्ति और उद्योगों पर 9913 डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है. ये जुर्माने मौके पर ही जारी किए जा सकते हैं. इसके अलावा कोर्ट में मामला जाने पर जुर्माने की रकम बढ़ भी सकती है.

राज्य में अब तक कोविड-19 के 821 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं.

न्यू साउथ वेल्स

कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य न्यू साउथ वेल्स में नियमों का उल्लंघन करने पर 11 हजार डॉलर तक का जुर्माना और छह महीने तक की जेल का प्रावधान किया गया है.

सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड लिखता है कि इस सजा को बीती रात ही कानून का रूप दिया गया है. सोमवार रात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बैड हैजर्ड ने पब्लिक हेल्थ ऐक्ट पर दस्तखत किए.

नए कानून के तहत लोगों के घर के अंदर जमा होने पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है.
coronavirus, COVID-19, explainer,
coronavirus, COVID-19, explainer, A customer wearing a protective face mask is leaving Brisbane pharmacy Source: AAP
राज्य के पुलिस कमिश्नर माइक फुलर ने कहा कि अब पुलिस नियम तोड़ने वालों को चेतावनी जारी नहीं करेगी बल्कि सीधे जुर्माना लगाएगी. पहले एक हजार डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा और उसके बाद हर बार नियम तोड़ने पर प्रतिदिन 55,00 डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा.

न्यू साउथ वेल्स की प्रीमियर ग्लैडिस बेरेजिकलियान ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया है कि नियमों में उल्लंघन करने वालों में 20 से चालीस वर्ष के लोग सबसे ज्यादा हैं.
उन्होंने कहा, “अगर राज्य में कोविड-19 के मामलों में बहुत ज्यादा बढ़त नहीं होती है तो तो ये नियम अगले एक महीने तक नहीं बदले जाएंगे.”

न्यू साउथ वेल्स में 2032 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं.

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में जो व्यक्ति एकांतवास का नियम तोड़ता पाया जाएगा उसे इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकर लगाया जा सकता है.

वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार की रिपोर्ट के मुताबि मंगलवार को राज्य की संसद में एक बिल पेश किया जाएगा जिसके तहत अधिकारियों को ऐसी शक्तियां दी जाएंगी.

नए कानून में प्रावधान होगा कि एक से ज्यादा बार नियमों का उल्लंघन करने वाले को 12 हजार डॉलर तक का जुर्माना या 12 महीने तक की जेल हो सकती है.

प्रीमियर मार्क मैक्गॉवन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोविड-19 से जुड़े कई बिल संसद में पेश किए जा सकते हैं.

राज्य में कोविड-19 के अब तक 355 मामले आए हैं और दो लोगों की जान जा चुकी है.
पूरे देश में संक्रमण 4364 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है जबकि 19 लोगों की जान जा चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक-दूसरे से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर रखनी है. चारदीवारी के भीतर चार वर्गमीटर में एक ही व्यक्ति होना चाहिए.

यदि आपको वायरस से संक्रमण का संदेह है तो अपने डॉक्टर को कॉल करें. अस्पताल जाने के बजाय फोन पर संपर्क करें. या फिर राष्ट्रीय कोरोनावायरस हेल्थ इन्फॉर्मेशन हॉटलाइन से 1800 020 080 पर संपर्क करें.

यदि आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है या कोई अन्य इमरजेंसी है तो 000 पर कॉल करें.

Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and 

Share
Published 31 March 2020 11:48am
By एसबीएस हिंदी

Share this with family and friends