सोमवार को सेंट पैट्रिक्स मैरिस्ट कॉलेज के छात्रों को घर वापस भेज दिया गया क्योंकि दो छात्रों को कोरोनावारस से संक्रमित पाया गया.
लोगों को कहा गया कि आकर अपने बच्चों को ले जाएं. स्कलू मंगलवार को भी बंद रहेगा.
एबीसी के मुताबिक जिन दो छात्रों में संक्रमण पाया गया है, वे कम से कम 50 अन्य छात्रों के सीधे संपर्क में थे.
This might interest you:

How to protect your family from COVID-19 coronavirus?
इसके अलावा विलोबी गर्ल्स हाई स्कूल की एक छात्रा में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के मामलों की संख्या 80 को पार कर गई है. न्यू साउथ वेल्स में इसके 42 मामले पुष्ट हो चुके हैं.
एपिंग बॉयज हाई स्कूल को बीते शुक्रवार बंद किया गया था जब 11वीं एक छात्र में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थूी.

Source: AAP
रविवार को दो और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
This might interest you:

Indian-Australian family diagnosed with coronavirus returns home
इसके अलावा सिडनी में शनिवार को एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई. 82 वर्षीय यह व्यक्ति उसी नर्सिंग होम में रह रहा था जहां बीते हफ्ते 95 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई थी.
न्यू साउथ वेल्स की प्रीमियर ग्लैडिस बेरेजिकलियान ने लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वायरस से संक्रमित होने के बावजूद 'एक्सट्रीम रिऐक्शन' की संभावना बहुत कम है.