कोरोनावायरस मिलने के बाद वेस्टर्न सिडनी का एक और स्कूल बंद

पश्चिमी सिडनी के एक स्कूल में दो छात्रों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है.

Coronavirus

Source: Getty Images

सोमवार को सेंट पैट्रिक्स मैरिस्ट कॉलेज के छात्रों को घर वापस भेज दिया गया क्योंकि दो छात्रों को कोरोनावारस से संक्रमित पाया गया.

लोगों को कहा गया कि आकर अपने बच्चों को ले जाएं. स्कलू मंगलवार को भी बंद रहेगा.

एबीसी के मुताबिक जिन दो छात्रों में संक्रमण पाया गया है, वे कम से कम 50 अन्य छात्रों के सीधे संपर्क में थे.
इसके अलावा विलोबी गर्ल्स हाई स्कूल की एक छात्रा में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के मामलों की संख्या 80 को पार कर गई है. न्यू साउथ वेल्स में इसके 42 मामले पुष्ट हो चुके हैं.
coronavirus
Source: AAP
एपिंग बॉयज हाई स्कूल को बीते शुक्रवार बंद किया गया था जब 11वीं एक छात्र में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थूी.

रविवार को दो और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
इसके अलावा सिडनी में शनिवार को एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई. 82 वर्षीय यह व्यक्ति उसी नर्सिंग होम में रह रहा था जहां बीते हफ्ते 95 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई थी.

न्यू साउथ वेल्स की प्रीमियर ग्लैडिस बेरेजिकलियान ने लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वायरस से संक्रमित होने के बावजूद 'एक्सट्रीम रिऐक्शन' की संभावना बहुत कम है.

Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and 


Share

Published

Updated

By SBS Hindi
Source: SBS

Share this with family and friends