ब्रेकिंग न्यूज़: ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने बदले 457 वीसा के नियम

१९ नवम्बर से लागू हो रहे इस नियम के बारें में और जानकारी पढ़े

visa

visa Source: Wikipedia

कुछ दिनों से चल रहे विवाद के चलते, 457 वीसा के बारें में आज एक और खबर आई.

ऑस्ट्रेलिया के अप्रवासन मंत्री पीटर डटन ने बुधवार को घोषणा की, की आनेवाले शनिवार यानी की १९ नवम्बर से, जिसे भी 457 वीसा प्राप्त होगा, वो नौकरी ख़तम करने के बाद, ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 60 दिन रूक सकते है. पहले इसकी अवधि 90 दिन तक रखी गई थी. 

श्री डटन ने कहा, "ये नियम बदलने के पीछे का कारण ये है की हम ये वीसा उपलब्धि, ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में, यहाँ की कर्मचारियों के पक्ष में हो, ऐसे नियोजित करना चाहते हैं.

"ये नए नियम से, 457 वीसा होल्डर्स की दुविधाएं भी कम होगी, जो सिर्फ अनुमोदित नियोजक के लिए काम कर सकते है और उनको बेरोज़गारी भत्ता भी प्राप्त नहीं होता हैं."
Malcolm Turnbull with Immigration Minister Peter Dutton
The federal government's ban for asylum seeker boat arrivals will have some leniency for families. (AAP) Source: AAP

Share

Published

Updated

By Mosiqi Acharya
Source: AAP


Share this with family and friends