कुछ दिनों से चल रहे विवाद के चलते, 457 वीसा के बारें में आज एक और खबर आई.
ऑस्ट्रेलिया के अप्रवासन मंत्री पीटर डटन ने बुधवार को घोषणा की, की आनेवाले शनिवार यानी की १९ नवम्बर से, जिसे भी 457 वीसा प्राप्त होगा, वो नौकरी ख़तम करने के बाद, ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 60 दिन रूक सकते है. पहले इसकी अवधि 90 दिन तक रखी गई थी.
श्री डटन ने कहा, "ये नियम बदलने के पीछे का कारण ये है की हम ये वीसा उपलब्धि, ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में, यहाँ की कर्मचारियों के पक्ष में हो, ऐसे नियोजित करना चाहते हैं.
"ये नए नियम से, 457 वीसा होल्डर्स की दुविधाएं भी कम होगी, जो सिर्फ अनुमोदित नियोजक के लिए काम कर सकते है और उनको बेरोज़गारी भत्ता भी प्राप्त नहीं होता हैं."

The federal government's ban for asylum seeker boat arrivals will have some leniency for families. (AAP) Source: AAP
YOU MAY ALSO LIKE TO READ:
Australia is introducing new work visas from November 2016