58 साल के मोनीर मिया ने माना कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाए और अपनी आय के बारे में झूठ बोला.
मोनीर मियां स्टोन में हाई स्ट्रीट पर द क्राउन ऑफ इंडिया नाम का रेस्तरां चलाते हैं. टैक्स की सामान्य जांच के दौरान अधिकारियों को गड़बड़ी का पता चला था. अधिकारियों ने मियां को सफाई देने, गलतियां उजार करने और जुर्माना देने का मौका दिया. लेकिन मियां ने रेस्तरां के कुल व्यापार का बस आधा ही उजागर किया और उसके बाद रजिस्ट्रेशन कैंसल करा दिया.
इस पर रेवेन्यू विभाग (एचएमआरसी) ने आपराधिक कार्रवाई शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि मियां अपनी आय को अवैध तरीके से कम करके दिखा रहा था.
फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सर्विस के असिस्टेंट डायरेक्टर पॉल मेबरी ने मीडिया को बताया कि मिया और उसके परिवार ने अवैध आय कमाई और अपने ईमानदार कॉम्पटिटर्स के मुकाबले फायदा उठाया. गलती सुधारने का मौका दिये जाने पर भी उसने ऐसा नहीं किया.
Follow us on Facebook.