बजट में वीसा धारकों को क्या मिला, क्या छिना

केंद्रीय बजट में आप्रवासियों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं जो उनकी मौजूदा और आने वाली जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं.

Composite image of an Australian visa label and budget 2019-20 documents

Source: AAP

सरकार ने आप्रावसियों के समाज में घुलने मिलने को बढ़ावा देने के लिए 64.2 मिलियन डॉलर की राशि देने का ऐलान किया है. बजट में कहा गया है कि यह राशि आप्रवासियों को ऑस्ट्रेलिया में जमने और समाज में घुलने मिलने में मदद देगी.

बजट पत्र के मुताबिक, "इस बजट में स्थानीय खेलों, समुदायों की भाषाओं, सामुदायिक केंद्रों और विविधता के उत्सव मनाने के लिए अलग से राशि दी जा रही है."
इस बजट में कहा गया है कि विभिन्न भाषाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम चलाने के वास्ते तीन साल में 12 मिलियन डॉलर खर्च किए जाएंगे. बजट में कहा गया है, "ये कार्यक्रम भाषायी स्कूलों को स्थापित करने और युवा ऑस्ट्रेलियाइयों भाषाओँ और संस्कृतियों से जोड़ने में मददगार होंगे."

इसके अलावा चार साल में 22.6 मिलियन डॉलर सामुदायिक केंद्रों और युवा केंद्रों के विकास में खर्च किए जाएंगे.

तीन साल में 7.3 मिलियन डॉलर की राशि नए आने वाले प्रवासियों को ऑस्ट्रेलिया में जमने और जगह बनाने में मदद देगी. मेलबर्न के ग्रीक समुदाय को 5 मिलियन डॉलर अलग से दिए गए हैं जो ग्रीक सेंटर हब और यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न में संस्थान बनाने में काम आएंगे.


वीसा नियमों में बदलाव

सरकार ने इस बजट में वीसा फीस को बढ़ाने की पुष्टि कर दी है. वीसा ऐप्लिकेशन फीस में 5.4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी जो सभी तरह के वीसा पर लागू होगी. यह वृद्धि जुलाई से लागू हो जाएगी. इससे चार साल में 275 मिलियन डॉलर की आय का अनुमान है.

स्किल्ड माइग्रेशन के लिए पॉइंट सिस्टम में भी बदलाव किया जा रहा है. इसके तहत वीसा अर्जी देने वालों और उनके जीवनसाथियों को अंग्रेजी की जानकारी के आधार पर मिलने वाले पॉइंट्स की व्यवस्था में थोड़ा बदलाव किया गया है.
2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने आने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों की वीसा फीस माफ कर दी गई है. इससे 13 लाख डॉलर का अतिरिक्त भार पड़ने का अनुमान है.

इंडोनेशिया के वर्क और हॉलिडे वीसा के कोटा में वृद्धि की गई है. अगले साल से यह संख्या दो हजार से बढ़ाकर पांच हजार कर दी जाएगी. इस कदम से 40.4 मिलियन डॉलर की आय का अनुमान लगाया गया है.


Share

Published

By Nick Baker

Share this with family and friends