ब्रिसबेन में एक इंडियन रेस्तरां चलाने वाले बाशित की हत्या को लेकर पुलिस ने संदेह जताया है कि हो सकता है कातिलों ने उन्हें जानबूझ कर निशाना बनाया हो. पुलिस को संदेह है कि उनके घर की बिजली सप्लाई से जानबूझ कर छेड़छाड़ की गई ताकि अब्दुल बाहर आ जाएं.
बाशित की पत्नी ने घर के अंदर से ही ऊंची आवाजें सुनीं लेकिन वह डर के मारे बाहर नहीं गईं और उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया.
डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट टोनी फ्लेमिंग ने रिपोर्टर्स को बताया कि हत्या साजिशन की गई हो सकती है. उन्होंने कहा, “हमें नहीं लगता कि यह कोई अक्रमिक हत्या है. हो सकता है बिजली सप्लाई से छेड़छाड़ की गई हो, लेकिन हम कोई पुष्टि नहीं कर सकता.”
पुलिस कुराबे इलाके में बाशित के पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. इस बीच समुदाय के लोग परिवार की मदद के लिए धन जमा करने के वास्ते एक मुहिम चला रहे हैं.