ब्रिसबेन में इंडियन रेस्तरां के मालिक की हत्या के पीछे साजिश का संदेह

ब्रिसबेन में अपने घर के सामने कत्ल कर दिए गए अब्दुल बाशित के दोस्तों को कहना है कि वह अच्छे और पारिवारिक इंसान थे. दो बच्चों के पिता अब्दुल की ब्रिसबने में बीते बुधवार रात 12.30 बजे के आसपास हत्या कर दी गई थी.

abdul

Abdul Bashit Source: Supplied

ब्रिसबेन में एक इंडियन रेस्तरां चलाने वाले बाशित की हत्या को लेकर पुलिस ने संदेह जताया है कि हो सकता है कातिलों ने उन्हें जानबूझ कर निशाना बनाया हो. पुलिस को संदेह है कि उनके घर की बिजली सप्लाई से जानबूझ कर छेड़छाड़ की गई ताकि अब्दुल बाहर आ जाएं.

बाशित की पत्नी ने घर के अंदर से ही ऊंची आवाजें सुनीं लेकिन वह डर के मारे बाहर नहीं गईं और उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया.

डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट टोनी फ्लेमिंग ने रिपोर्टर्स को बताया कि हत्या साजिशन की गई हो सकती है. उन्होंने कहा, “हमें नहीं लगता कि यह कोई अक्रमिक हत्या है. हो सकता है बिजली सप्लाई से छेड़छाड़ की गई हो, लेकिन हम कोई पुष्टि नहीं कर सकता.”

पुलिस कुराबे इलाके में बाशित के पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. इस बीच समुदाय के लोग परिवार की मदद के लिए धन जमा करने के वास्ते एक मुहिम चला रहे हैं.

Follow us on .


Share

Published

By विवेक आसरी

Share this with family and friends