ब्रिसबेन एयरपोर्ट पर 9 भारतीय पकड़े गए, एक गिरफ्तार

एक 46 वर्षीय भारतीय व्यक्ति को ब्रिसबेन में मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. राकेश शर्मा नाम के इस व्यक्ति पर फर्जी मीडिया दस्तावेजों के आधार पर आठ लोगों को ऑस्ट्रेलिया लाने के आरोप हैं.

Indians in brisbane

Source: ABF Media

ब्रिसबेन के एयरपोर्ट पर 9 भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए लोगों ने दावा किया था कि वे कॉमनवेल्थ खेलों के लिए ऑस्ट्रेलिया आए हैं. ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक इन लोगों ने पत्रकार होने का दावा किया था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों की जांच में इनके दावे सही नहीं पाए गए.
Indians in brisbane
Source: ABF Media
46 वर्षीय राकेश कुमार शर्मा को ब्रिसबेन की अदालत में पेश किया गया है. उन पर मानव तस्करी और फर्जी दस्तावेजों के आरोप लगाए गए हैं. द कूरियर मेल के क्राइम रिपोर्टर क्रिस क्लार्क ने ट्वीट किया है कि राकेश शर्मा पर आठ लोगों की तस्करी करने के आरोप लगाए गए हैं.

ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स के बैंकॉक स्थित अधिकारी ने इन लोगों के संदिग्ध होने की जानकारी दी थी. बुधवार रात ब्रिसबेन पहुंचने पर इन लोगों से अधिकारियों ने पूछताछ की. एबीएफ के मुताबिक इन लोगों के पास जो मीडिया पहचान पत्र थे वे फर्जी पाए गए.
राकेश शर्मा को गुरुवार सुबह ब्रिसबेन की अदालत में पेश किया गया. आरोप साबित होने पर उन्हें 20 साल तक की जेल हो सकती है.

एबीएफ की क्षेत्री कमांडर टेरी प्राइस ने कहा कि कॉमन वेल्थ खेलों के लिए आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

राकेश शर्मा के साथ आए आठ अन्य लोगों को इमिग्रेशन अधिकारियों की हिरासत में रखा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. राकेश शर्मा को अब 6 अप्रैल को अदालत में पेश किया जाएगा.

 


Share

Published

Updated

By विवेक आसरी

Share this with family and friends