2019-20 में PR पाने वालों की संख्या दस साल में सबसे कम

ऑस्ट्रेलिया में पिछले वित्त वर्ष में 140,366 स्थायी वीसा दिए गए जो बीते दस साल में सबसे कम हैं।

Returning travellers have to quarantine in a hotel for two weeks.

Returning travellers have to quarantine in a hotel for two weeks. Source: AAP

गृह मंत्रालय ने 2019-20 में जारी किए गए वीसा के आंकड़े सार्वजनिक किए हैं।


मुख्य बातेंः

2019-20 में एक लाख 40 हजार 366 लोगों को स्थायी वीसा दिए गए।

यह संख्या तय सीमा एक लाख 60 हजार से कम है और दस साल के औसत 1,75000 हजार से भी।

70 प्रतिशत लोगों को स्किल्ड वीसा दिए गए हैं।


 

ऑस्ट्रेलिया ने एक साल में स्थायी वीसा देने की संख्या एक लाख 60 हजार तय कर रखी है लेकिन पिछले साल उससे करीब बीस हजार कम लोगों को वीसा दिए गए।

यह दस साल के सालाना औसत से भी कम है जो अब तक एक लाख 75 हजार था। पिछले साल लगभग एक लाख 60 हजार लोगों को वीसा दिए गए थे।
 Qantas
These families in India have permanent visas but yet they still cannot enter Australia. Source: AAP
ऑस्ट्रेलियन नैशनल यूनिवर्सिटी में जनसांख्यिकी विशेषज्ञ लिज ऐलन के मुताबिक वीसा की संख्या में कमी की वजह कोरोनावायरस महामारी हो सकती है।

उन्होंने एसबीएस न्यूज को बताया कि आने वाले समय में और भी कमी देखने को मिल सकती है।
माइग्रेशन लॉ एक्सपर्ट अबुल रिजवी के मुताबिक स्थायी वीसा पाने वालों में ज्यादातर पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में थे।

ऐसे लोगों की संख्य 90 हजार 499 थी जो पीआर पाने के वक्त ऑस्ट्रेलिया में मौजूद थे। पिछले साल ऐसे लोगों की संख्या 84 हजार 260 थी।

रिजवी कहते हैं कि यह वीसा संख्या पर कोरोनावायरस का असर दिखाता है।

उन्होंने कहा, “अगर देश में आने वाले लोगों की संख्या पर लगाई गई पाबंदी में बड़ा बदलाव ना किया गया तो 2020-21 में भी ऑस्ट्रेलिया के माइग्रेशन पर महामारी का असर देखने को मिलेगा।”

Share
Published 17 September 2020 3:38pm
By Tom Stayner


Share this with family and friends