Covid-19 के बारे में जानकारी देने के लिए सरकार ने बनाया वॉट्सऐप ग्रुप

केंद्र सरकार ने कोविड-19 के बारे में लोगों को उचित जानकारी देने के लिए वॉट्सऐप सेवा शुरू की है.

The new service was launched on Sunday.

The new service was launched on Sunday. Source: WhatsApp, AAP

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन रविवार को ऐलान किया कि सरकार की ओर से संदेश भेजने के लिए एक वॉट्सऐप अकाउंट बनाया गया है.

उन्होंने कहा, "इससे आपको सही समय पर और उचित जानकारी मिल पाएगी कि सरकारें कहां क्या कर रही हैं."


खास बातेंः

  • कोरोनावायरस से ऑस्ट्रेलिया में 16 लोगों की जान जा चुकी है.

  • अब तक देश में 3800 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

  • केंद्र सरकार की ओर से वॉट्सऐप के जरिए सूचनाएं साझा की जाएंगी.


 

मॉरिसन ने कहा कि यह सेवा ऐटलसएशियन और फेसबुक के साथ मिलकर तैयार की गई है.

इस लिंक पर क्लिक करके इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है.

इसके जरिए लोगों को 'अपने लक्षण जांचिए', 'लोगों और परिवारों के लिए मदद' और 'राज्यों व टेरिटरीज की ओर से सलाह' जैसी जानकारियां मिलेंगी.

प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस ऑस्ट्रेलिया नाम की एक ऐप भी लॉन्च की है जो ऐपल स्टोर और गूगल प्ले पर उपलब्ध होगी.
उन्होंने बताया, "ज्यादा जानकारी और ज्यादा संसाधनों के लिए और भरोसेमंद सलाह के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं."

ऐप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर या गूगल प्ले पर "Coronavirus Australia" सर्च करें.

ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक-दूसरे से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर रखनी है. चारदीवारी के भीतर चार वर्गमीटर में एक ही व्यक्ति होना चाहिए.

यदि आपको वायरस से संक्रमण का संदेह है तो अपने डॉक्टर को कॉल करें. अस्पताल जाने के बजाय फोन पर संपर्क करें. या फिर राष्ट्रीय कोरोनावायरस हेल्थ इन्फॉर्मेशन हॉटलाइन से 1800 020 080 पर संपर्क करें.

यदि आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है या कोई अन्य इमरजेंसी है तो 000 पर कॉल करें.

Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and 


Share
Published 29 March 2020 4:00pm
By SBS Hindi
Source: SBS

Share this with family and friends