अब ये वीज़ा हो गया कुछ समय के लिए बंद
एनएस डब्लू की सरकार ने इन्वेस्टर वीज़ा और बिज़नेस वीज़ा को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. एनएस डब्लू इमिग्रेशन के वेबसाइट पर लिखा गया है कि एनएस डब्लू अस्थाई तौर सरकार के व्यावसायिक और निवेशक वीज़ा के आवेदनों को बंद कर रहा है. और जब ये दोबारा खुलेंगे तो इसकी सूचना दी जाएगी. हालांकि इससे पहले भी कई बार इस तरह से वीज़ा बंद किए गए हैं लेकिन इस बार की वजहों को जानने के लिए हमने बात की मैलबर्न में रजिस्टर्ड माइग्रेशन एजेंट चमनप्रीत से. सुनिए ये पूरी बातचीत

Source: SBS
Share
Published
By गौरव वैष्णव
Share this with family and friends