494 वीसा के लिए ऑक्युपेशन लिस्ट जारी

केंद्र सरकार ने उन आक्युपेशंस की लिस्ट जारी कर दी है, जिनमें सबक्लास 494 वीसा के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

Australian visa processing system

Australian visa Source: SBS

सबक्लास 494 स्किल्ड स्पॉन्सर्ड रीजनल वीसा है जो 16 नवंबर 2019 से लागू होगा. इसके तहत हर साल कुल 9000 वीसा जारी किए जाने की योजना है.

सबक्लास 494 वीसा अब तक लोकप्रिय रहे 187 आरएसएमएस वीसा की जगह लेगा. हालांकि 187 में तुरंत स्थायी नागरिकता यानी पीआर का प्रावधान था जबकि 494 एक अस्थायी वीसा होगा. इस वीसा के धारक भविष्य में 191 वीसा के तहत पीआर के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
visa
Source: www.legislation.gov.au/
केंद्र सरकार ने दो तरह की ऑक्युपेशन लिस्ट बनाई हैं. पहली मीडियम और लॉन्ग टर्म (Medium and Long‑term Strategic Skills List) लिस्ट है जबकि दूसरी रीजनल ऑक्युपेशन लिस्ट (Regional Occupation List).

मीडियम और लॉन्ग टर्म लिस्ट में 216 आक्युपेशंस को जगह मिली है जबकि रीजनल लिस्ट में 434 पेशे हैं.
visa
Source: www.legislation.gov.au/
494 वीसा के तहत सिडनी, ब्रिसबेन और मेलबर्न के बाहर के इलाकों के इंपलॉयर स्किल्ड लोगों को नॉमिनेट कर सकते हैं. यह वीसा पांच साल के लिए होगा और 45 वर्ष से कम आयु वाले लोग इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे.

पूरी लिस्ट देखी जा सकती है.














Share

Published

Updated

By विवेक कुमार

Share this with family and friends