NRI kid says: I think I am a genius

12 साल के एक भारतीय मूल के बच्चे को आइंस्टाइन और स्टीफन हॉकिंग से भी ज्यादा इंटेलिजेंट माना गया है.

Rahul

I think, I am a genius: Rahul Source: BBC, Channel 4

ब्रिटेन में रहने वाले राहुल का आईक्यू 162 आंका गया है. चैनल 4 पर दिखाए जाने वाले शो चाइल्ड जीनियस का पहला राउंड राहुल के लिए बच्चों का खेल साबित हुआ. उन्होंने सारे 14 सवालों के सही जवाब दे डाले.

लेकिन, ना आइंस्टाइन का आईक्यू कभी टेस्ट हुआ और ना ही स्टीफन हॉकिंग का आईक्यू टेस्ट हुआ है लिहाजा यह अनुमान कि राहुल इन दोनों से ज्यादा इंटेलिजेंट है, सिर्फ अनुमान है.

राहुल का पूरा नाम उजागर नहीं किया गया है. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े और पुराने 'हाई आईक्यू क्लब' मेनसा (Mensa) में प्रवेश हासिल कर लिया है.

टीवी शो में 8 से 12 साल के कुल 20 प्रतिभागी होते हैं जो एक हफ्ते तक लगातार सवालों का सामना करते हैं. आखिर में एक विजेता होता है. राहुल ने स्पेलिंग टेस्ट और उच्चारण में पूरे नंबर पाए. उन्होंने garrulous, accouchement और hyponatraemia जैसे बेहद मुश्किल शब्दों का भी सही उच्चारण किया.

तय समय में राहुल ने 15 में से 14 सवालों के सही जवाब दिए. 15वां सवाल पूछा ही नहीं जा सका क्योंकि समय नहीं बचा था.

राहुल की पसंदीदा भाषा लैटिन है. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा सबसे अच्छा करना चाहता हूं, और मैं करूंगा चाहे जो हो जाए. मुझे लगता है कि मैं एक जीनियस हूं."


Share
2 min read

Published

By Vivek Asri


Share this with family and friends