Indian taxi driver Jagdeep Singh deported

34-year-old taxi driver Jagdeep Singh who pleaded guilty to sexually assaulting his passenger has been deported to India.

Deportation

Source: File (wikimedia CC)

एक महिला के साथ दुर्व्यवहार के मामले में अपना गुनाह कबूल करने के बाद सजायाफ्ता टैक्सी ड्राइवर जगदीप सिंह को भारत निर्वासित कर दिया गया है.

जगदीप सिंह को मई से मैरिबिरनोंग के इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर में रखा गया था. उन्हें भारत निर्वासित कर दिया गया है. गुरुवार को उन्हें भारत की फ्लाइट में बिठा दिया गया.

जगदीप सिंह का मामला काफी समय से लटका हुआ था. उनके वीसा को लेकर मामला इमिग्रेशन मंत्री पीटर डटन और एडमिनिस्ट्रेटिव अपील्स ट्राइब्यूनल के बीच झूल रहा था.

जगदीप का वीसा पिछले साल सितंबर में रद्द किया गया था. पूरा मामला क्या है, जानने के लिए .


Share
1 min read

Published

By Vivek Asri
Source: SBS


Share this with family and friends