स्कूल जाने वाला 14 साल का बच्चा एक इंजन वाले विमान का सबसे युवा पायलट बन गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि शारजाह के दिल्ली प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले मंसूर अनीस को कनाडा की एक एविएशन अकैडमी से सर्टिफिकेट मिला है.
अनीस की टेस्ट फ्लाइट 10 मिनट की थी जिसे वह विमान को पार्किंग से निकालकर रन वे पर लाया. फिर उड़ान भरी और पांच मिनट तक वह हवा में रहा. उसके बाद लैंडिंग हुई.
अनीस के पास अब स्टूडेंट पायलट परमिट है. उसने रेडियो कम्यूनिकेशन टेस्ट भी पास कर लिया है. ट्रांसपोर्ट कनाडा के लिए उड़ान की योग्यता पीएसटीएआर टेस्ट पास करना जरूरी होता है जिसमें अनीस ने 96 फीसदी नंबर हासिल किए हैं.
मंसूर अनीस का दावा है कि वह सबसे कम ट्रेनिंग के बाद यह टेस्ट पास करने वाले सबसे कम उम्र के पायलट हैं. हम इस दावे की पुष्टि नहीं कर सकते.