14-Years-Old NRI becomes the youngest pilot to fly single engine plane

Mansour Anis is just 14 years old. IXth class student of Delhi Private School, Sharjah has received a student pilot permit.

Mansour Anis

Source: dpssharjah.com

स्कूल जाने वाला 14 साल का बच्चा एक इंजन वाले विमान का सबसे युवा पायलट बन गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि शारजाह के दिल्ली प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले मंसूर अनीस को कनाडा की एक एविएशन अकैडमी से सर्टिफिकेट मिला है.

अनीस की टेस्ट फ्लाइट 10 मिनट की थी जिसे वह विमान को पार्किंग से निकालकर रन वे पर लाया. फिर उड़ान भरी और पांच मिनट तक वह हवा में रहा. उसके बाद लैंडिंग हुई.

अनीस के पास अब स्टूडेंट पायलट परमिट है. उसने रेडियो कम्यूनिकेशन टेस्ट भी पास कर लिया है. ट्रांसपोर्ट कनाडा के लिए उड़ान की योग्यता पीएसटीएआर टेस्ट पास करना जरूरी होता है जिसमें अनीस ने 96 फीसदी नंबर हासिल किए हैं.

मंसूर अनीस का दावा है कि वह सबसे कम ट्रेनिंग के बाद यह टेस्ट पास करने वाले सबसे कम उम्र के पायलट हैं. हम इस दावे की पुष्टि नहीं कर सकते.

Follow us on and for more news about India and Indians.


Share
1 min read

Published

By Vivek Asri


Share this with family and friends